डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले वर्कर्स के लिए सरकार की तरफ से बड़ी अपील की गई है। ओला, उबर, स्विगी या जोमैटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी संख्या में कामगार काम करते हैं। इन सभी कर्मचारियों की मदद के लिए सरकार के द्वारा फैसला लिया गया है।

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अपील की गई
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अपील की गई है। उसकी मदद से आयुष्मान भारत योजना के तहत जो भी मदद प्रदान की जा रही है वह आसानी से इन्हें मिल सकेगी। इस प्लेटफॉर्म की मदद से टैक्सी सेवा, सामान की आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में नौकरियां दी जा रही हैं।
वहीं आम बजट 2025-26 में कई ऐसे प्रावधानों को लागू किया जाएगा जिसकी मदद से कामगारों के लिए नए नियम लागू किए जा सकेंगे। इस योजना के लाभ के लिए सबसे पहले श्रमिकों को ई प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा।




