मेट्रो सेवाओं को और ज्यादा प्रभावी और लास्ट माइल कनेक्टिविटी की ओर ले जाने के लिए नए सेवाओं को मंजूरी दी गई है. नए ऐलान के साथ ही नोएडा में रहने वाले लोगों को सफर करना और ज्यादा आसान होगा.
सेक्टर 51 से सेक्टर 52 के बीच में अभी बंद है स्काईवॉक.
मौजूदा समय में निर्माण कार्य की वजह से सेक्टर 51 और 52 के बीच में चलने वाला है स्काईवॉक अभी बंद है. लोगों को मेट्रो स्टेशन के बीच में यात्रा करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.
शुरू हो रहा है नया सुविधा आज से.
मेट्रो एडमिनिस्ट्रेशन ने इस समस्या को देखते हुए नोएडा के सेक्टर 51 और नोएडा सेक्टर 52 के बीच में ई-रिक्शा को चलाने पर मंजूरी दे दिया है. यह सारे ई-रिक्शा होशियारपुर के सामने से यूटन लेंगे और सेक्टर 51 सेक्टर 52 आने जाने में मदद करेंगे.
आपको बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में अब बहुत जल्द WhatsApp से मेट्रो के सामान्य टिकट की बुकिंग भी शुरू की जाएगी. अभी से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चालू कर दिया गया है. इस नए एक्सप्रेस सुविधा से लोगों को मोबाइल से हैं मेट्रो टिकट लेने में आसानी होगी.