E-scooters का इस्तेमाल करने से पहले जान लें यह नियम
संयुक्त अरब अमीरात में अगर E-scooters का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखना होगा कि इसके लिए कई तरह के नियमों को लागू किया गया है जिसका पालन हर तरह से जरूरी है। सोमवार को अधिकारियों ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा है कि हर तरह के उल्लंघन से बचें और E-scooters सावधानी से चलाएं।
बताते चलें कि दुबई में दस सुनिश्चित क्षेत्रों में e-scooter चलाने की अनुमति दी गई है जहां आसानी से ई स्कूटर चलाया जा सकता है लेकिन इसके लिए परमिट जरूरी है। बताया गया है कि नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इतना लगेगा जुर्माना
उचित लेन में न चलाने पर Dh200, गलत तरीके से चलाने पर Dh300, हेलमेट न पहनने पर Dh200, तय गति में न चलाने पर Dh100, एक्सीडेंट रिपोर्ट न करने पर Dh300, पैसेंजर को रखने पर Dh300, गलत जगह पार्क करने पर Dh200 का जुर्माना लगाया जाएगा।