निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म सेवा को लाँच किया गया
Roads and Transport Authority (RTA) के वेबसाइट पर 28 अप्रैल को निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म सेवा को लाँच किया गया था। पहले तीन महीने के अंदर ही 38,102 परमिट जारी कर दिए गए हैं।
सुरक्षा नियमों का करें पालन
बताते चलें कि 30 से 40 वर्ष के लोगों को सबसे अधिक 15,807 परमिट दिया गया है। 20-30 वर्ष के लोगों को 14,576 परमिट दिया गया है। करीब 149 देशों के नागरिकों को ई स्कूटर परमिट गया है, जिसमे सबसे अधिक Filipinos को 15,502 परमिट, भारतीयों को 8,006 परमिट और पाकिस्तानी को 3,840 परमिट दिया गया है।
लोग अपनी ट्रेनिंग खुशी से पूरी कर रहे हैं और परमिट ले रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ई स्कूटर चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें।