पूरी खबर एक नजर,
- ई स्कूटर वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे
- बिना लाइसेंस के ई स्कूटर को चलाना यातायात नियमों का का उल्लंघन
- इस तरह करें टेस्ट के लिए आवेदन
वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे
दुबई में ई स्कूटर वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे। पुलिस ने कहा है कि ई स्कूटर चलाने के लिए परमिट की जरूरत होगी। दुबई पुलिस का कहना है कि स्कूटर चलाने वाले वाहन चालक ज्यादातर मामलों में गंभीर हादसे का कारण बनते हैं। यही वजह है कि इन वाहन चालकों के लिए नियमों को अपडेट किया जा रहा है।
बताते चलें कि ड्राइविंग लाइसेंस परमिट Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा जारी किया जाता है। मंत्रालय के द्वारा यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि बिना लाइसेंस के ई स्कूटर को चलाना यातायात नियमों का का उल्लंघन माना जायेगा।
कैसे करें परमिट के लिए आवेदन?
सबसे पहले https://www.rta.ae/wps/portal/rta/ae/home/rta-services/service-details?serviceId=14371872 लिंक पर जाएं। फिर ‘Apply Now’ पर क्लिक करें। अगर निवासी हैं तो Emirates ID number और उसकी एक्सपायरी डेट दें।
एसएमएस के जरिए ओटीपी प्राप्त होगा। पंजीकरण कंप्लीट होने के बाद English या Arabic में से कोई एक अपनी भाषा चुने। अब आरटीए की वेबसाइट के जरिए अपना लेक्चर कंप्लीट करें।
लेक्चर कंप्लीट होने के बाद टेस्ट दें जिसमे 75 फ़ीसदी रिजल्ट आना जरूरी है। पास होने के बाद वेबसाइट से e-scooter permit मिल जायेगा।