पार्ट टाइम करके कमाएं लाखों
अगर आप पार्ट टाइम काम करते हजारों रुपए कमाना चाहते हैं यह खबर आपके लिए है। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी से जुड़कर ऐसा संभव है। अगर आप एलआईसी से जुड़कर कमाई करना चाहते तो कंपनी इसके लिए अच्छा खास कमीशन देती है। इसके लिए अधिक योग्यता की भी जरूरत नहीं होती इंटरमीडिएट कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें आप आप जितना ज्यादा आप काम करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा।
केवल 4 से 5 घंटे काम करके वो महीने का 70 से 75 हजार रुपए कमा लेते हैं
बताते चलें कि खुद एलआईसी से जुड़े लोगों ने यह बताया है कि केवल 4 से 5 घंटे काम करके वो महीने का 70 से 75 हजार रुपए कमा लेते हैं। अपने काम के घंटे खुद तय करके आप मनचाहा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। रिन्युअल पॉलिसीज से आपकी इनकम और बेहतर होती जाती है।
लाखों भी कमाते हैं लोग, मिलता है बड़ा मुनाफा
एंडोमेंट पॉलिसी में एंजेट को 1.35 लाख और मनीबैक पॉलिसी में 1.43 लाख रुपए मिल जाता है। आप जितनी ज्यादा पॉलिसी करवाते जायेंगे आपकी इनकम भी बढ़ती जायेगी। एंडोमेंट पॉलिसी पर किस्त के कुल भाग का 35 फीसदी तक और मनीबैक में किस्त के कुल भाग का 25 फीसदी तक कमीशन मिलती है।
एंडोमेंट पॉलिसी पर एंजेट को पहली कमीशन किस्त के 25 फीसदी तक मिलती है। इसके अलावा कमीशन का 40 फीसदी अतिरिक्त एजेंट को मिलता है। पॉलिसीधारक जितनी बार भी किस्त जमा कराता है, एजेंट को उतनी बार कमीशन मिलती है। एलआईसी पॉलिसी के मुताबिक एजेंटों को फायदा दिया जाता है।