कई बैंक नए साल पर फिक्स डिपॉजिट पर दे रहे हैं अधिक लाभ
कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरों को पेश किया है जो कि नए साल से लागू भी हो रही हैं। वहीं भारत के सबसे बड़े रिटेल NBFC, Shriram Group’s Shriram Finance Limited (SFL) ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है जो कि 1, जनवरी, 2023 से लागू हो जाएगा। ग्राहकों को करीब 9.36% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
Shriram Group’s Shriram Finance Limited (SFL) से मिल रहा है इतना ब्याज दर
बताते चलें कि फर्म ने 12 महीनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरों में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है जो अब 7.30% है, 18 महीनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.50% ब्याज दर, 24 महीने पर 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं 30 महीने की अवधि के लिए 8% की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
36 महीने की अवधि के लिए जमा पर 8.15% ब्याज दर, 42 महीनों की अवधि के लिए ब्याज दर को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.15% से 8.20% किया गया है, 48 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 8.25% की ब्याज दर और 60 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 8.45% की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
रेगुलर डिपॉजिट और रिन्यूअल पर श्रीराम फाइनेंस अधिकतम 8.72% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है। सिनियर सिटीजन को deposit scheme plus renewal पर 9.26% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। महिला जमाकर्ता वरिष्ठ नागरिक को 9.09% की अधिकतम ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।