हाल ही में दिल्ली और सिवान में भूकंप की घटनाएं ने लोगों को डराया था. लेकिन इसके बीच आज 21 फरवरी को दोबारा से एक बड़े भूकंप ने भारत नेपाल तथा तिब्बत को हिला दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप न्यूनतम 4.9 के तीव्रता का था.
आज दोपहर 3:41 बजे (IST), तिब्बत के शिगात्से शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इस भूकंप के झटके तिब्बत के साथ-साथ नेपाल, भारत, भूटान और बांग्लादेश में भी महसूस किए गए। भारत में, विशेष रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में लोग झटकों से हल्के प्रभावित हुए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है।

अभी तक इसको लेकर भारत के बिहार और निकटवर्ती इलाकों में किसी बड़े छाती की सूचना नहीं है. हालांकि लगातार 2025 में भूकंप के झटको से आफ्टर शॉप को लेकर लोगों में अब डर का माहौल बन रहा है.
इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की बड़ी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.





