Railway IRCTC bed roll booking. देशभर में ठंड के मौसम शुरू हो गए हैं और अब ऐसी स्थिति में ट्रेनों में सफर करना मुश्किल भरा भी होता है. लोगों को ठंड से बचने के लिए ट्रेनों में एयर कंडीशन कंपार्टमेंट बुकिंग पर Bed Roll और चादर तो मिल जाते हैं लेकिन स्लीपर कक्ष में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर काफी कष्टदायक होता है.
स्लीपर हो या एयर कंडीशन आप ले जा सकते हैं रेलवे के चादर और कंबल.
आप स्लीपर में यात्रा कर रहे हो या एयर कंडीशन केबिन में अगर आप रेलवे के द्वारा मुहैया कराए जाने वाले चादर, कंबल को अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो कई स्टेशनों पर इनके लिए बिक्री केंद्र खोले गए हैं. जहां पर आप अपनी यात्रा के दौरान अपना चादर और कंबल ले सकते हैं.
इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पर बने वेंडर से खरीदना होगा और उसकी रसीद अपने साथ रखनी होगी. फिर आप स्टेशन से निकलते वक्त वह रशीद दिखाकर अपने साथ अपने कंबल और चादर ले जा सकते हैं.
कितना किफायती है रेलवे का चादर और कंबल.
रेलवे ebedroll के तहत महज ₹140 में दो कॉटन बेडशीट और एक तकिया मुहैया कराता है. वही ₹110 में एक ब्लैंकेट भी उपलब्ध कराता है. सबसे मुख्य बात किसकी यह है कि पैसेंजर यात्रा के उपरांत इसे अपने साथ अपने घर ले जा सकता है.
कीमत के लिहाज से देखें और मजबूती को गौर करें तो यह सफर करने वालों के लिए काफी किफायत भरा सौदा है.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं खरीदारी.
अगर आप ऑनलाइन या खरीदारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर पास रखना होगा और Irctc tourism के वेबसाइट से जाकर ebedroll सेक्शन से खरीदारी कर सकते हैं.
खरीदारी के उपरांत आपको या पैकेट आपकी सीट पर उपलब्ध मिलेगा और आप अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के उपरांत किए गए खरीदारी के रिसिप्ट को दिखाकर ले जा सकते हैं.
रेलवे यात्री अब यात्रा के दौरा ट्रेन में सोने का समय जानिए: रेलवे ने मिडल, लोअर, अपर सीट पर सोने के नियम को बदला. रेल यात्री जान ले नया सिस्टम