यातायात नियम तोड़ता है कोई और भरता है कोई और, लड़के ने लगाया कैसा सेटिंग

यातायात नियम का उल्लंघन आप करें और चालान कोई और भरें। क्या यह संभव है? एक कार मालिक ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुखड़ा सुनाया है। व्यक्ति ने बताया है कि यातायात नियम कोई और तोड़ रहा है लेकिन सारे जुर्माने उसके नाम पर आ रहे थे।

एक स्कूटी चालक ने अपना दिमाग इस तरह से चलाया की उसके नाम पर कट रहे सारे चालान कार मालिक के नाम पर आने लगे। यह वाकया मुंबई का है और कार मालिक इंसाफ की गुहार लगा रहा है। उसने दावा किया है कि स्कूटी की मॉडिफाइड नंबर प्लेट में EJ जैसा FJ दिख रहा है, जिसके कारण यह सारा झोल हो रहा है।

आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

बताते चलें कि ट्विटर के माध्यम से ट्विटर यूजर @casuchitshah ने बताया है कि आरोपी दो पहिया स्कूटर चालक का नंबर MH02EJ0759 है लेकिन मोडिफिकेशन के कारण यह MH02FJ0759 जैसा दिखता है। पीड़ित के चार पहिया का नंबर FJ0759 है, यही कारण है कि आरोपी हमेशा यातायात नियमों का उल्लंघन करता है और उसका चालान पीड़ित के नाम पर आता है।

शिकायत के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं

पीड़ित व्यक्ति इस बात से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि इसकी शिकायत के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। आरोपी हमेशा ही बेपरवाही से नियमों को तोड़ता रहता है। ट्विटर पर किए गए इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्यवाई की मांग भी कर रहे हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment