दुबई में शिक्षा क्षेत्र और बड़ा होने जा रहा है। 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से शहर में 25 नए निजी शैक्षणिक संस्थान शुरू होंगे। इनमें नर्सरी से लेकर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय तक शामिल हैं। दुबई की Knowledge and Human Development Authority (KHDA) ने रविवार को यह जानकारी दी। नए संस्थानों के खुलने से बच्चों और युवाओं के लिए 14,000 से अधिक नई सीटें उपलब्ध होंगी।
नर्सरी और स्कूलों का विस्तार
KHDA ने बताया कि नए संस्थानों में 16 अर्ली चाइल्डहुड सेंटर (ECCs), 6 स्कूल और 3 विश्वविद्यालय शामिल हैं। अकेले नर्सरियों में 2,400 से अधिक छोटे बच्चों के लिए जगह बनेगी। इनमें से ज्यादातर UK का Early Years Foundation Stage (EYFS) करिकुलम अपनायेंगे, जबकि कुछ Creative Curriculum, Montessori और Maple Bear प्रोग्राम्स भी पेश करेंगे।
स्कूल स्तर पर, पांच नए UK करिकुलम स्कूल और एक फ्रेंच करिकुलम स्कूल खोले जाएंगे। इनमें प्रमुख नाम हैं—
-
GEMS School of Research and Innovation (Sports City)
-
Dubai British School (Mira)
-
Victory Heights Primary School (City of Arabia)
-
Lycée Français International School (Mudon)
इन नए स्कूलों और नर्सरियों से अकेले 11,700 से अधिक सीटें बढ़ेंगी।
उच्च शिक्षा में बड़े नाम
दुबई की यूनिवर्सिटी सेक्टर में भी अहम विस्तार हो रहा है। भारत का प्रतिष्ठित Indian Institute of Management Ahmedabad (IIMA), जो विश्व स्तर पर बिज़नेस और मैनेजमेंट में 27वें स्थान पर है, अब दुबई में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। इसके साथ ही American University of Beirut (विश्व रैंकिंग 237) और सऊदी अरब का Fakeeh College for Medical Sciences भी दुबई में शुरू हो रहा है।
KHDA का विज़न
KHDA की डायरेक्टर जनरल, आइशा मीरन ने कहा “दुबई का निजी शिक्षा क्षेत्र लगातार पैमाने, गुणवत्ता और विविधता के मामले में बढ़ रहा है। नए स्कूल, नर्सरी और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय निवेशकों के विश्वास को दर्शाते हैं और हमारे Education 33 Strategy (E33) के अनुरूप हैं, ताकि हर विद्यार्थी को हर स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले।”
दुबई का बढ़ता शिक्षा नेटवर्क
नए विस्तार के बाद दुबई में अब 331 अर्ली चाइल्डहुड सेंटर, 233 स्कूल और 44 उच्च शिक्षा संस्थान मौजूद होंगे। माता-पिता KHDA की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर निजी शिक्षा विकल्पों की पूरी सूची देख सकते हैं।




