अगर आप किसी भी प्रकार का वाहन रखते हैं और अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है तो अब ऐसी स्थिति में आपको थाना जाने की जरूरत नहीं है बल्कि नई सेवा ऐसी लांच की गई है कि आपके चोरी हुए वाहन की रिपोर्ट और f.i.r. दोनों घर बैठे हैं आपको मिल जाएगी.
लांच हुआ E-FIR सेवा.
दिल्ली पुलिस ने अपनी सेवा प्रदान करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए नई पद्धतियों और तकनीक का इस्तेमाल किया है. अब दिल्ली पुलिस E-F.I.R. के माध्यम से वाहन चोरी हुए जैसे कंप्लेंट भी घर बैठे ऑनलाइन एक्सेप्ट करेगी. इस नए सेवा के शुरू होने के साथ ही मोटर वाहन की चोरी की रिपोर्ट के लिए लोगों को थाने जाकर अपना समय नहीं कब आना होगा.
बिना f.i.r. नहीं मिलता है इंश्योरेंस.
अगर आप अपने मोटर वाहन का इंश्योरेंस करा रखे हैं तो ऐसी स्थिति में आपके वाहन चोरी होने के उपरांत इंश्योरेंस राशि या इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए F.I.R की जरूरत होती है. नई व्यवस्था शुरू होने के साथ ही यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा.
सुविधा शुरू होने के साथ दिल्ली पुलिस के पास वाहन चोरी हुए एफ आई आर की संख्या बढ़ेगी और वही इसके निष्पादन के लिए दिल्ली पुलिस की टीम और सजगता से काम करेगी.