TATA TIAGO
अब टाटा मोटर्स की टियागो ईवी इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार (ईवी) की मारुति 800 साबित होगी। यह सवाल सोमवार के बाद भारतीय आटोमोबाइल बाजार में उठ रहा है। इस दिन टियागो ईवी की बुकिंग कराने के लिए लोगों ने कंपनी के वेबसाइट पर इतनी ज्यादा भीड़ लगा दी कि साइट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। दस हजार वाहनों की बुकिंग कुछ ही घंटों में हो गई।
MARUTI EV CAR
घरेलू आटो कंपनियों की तैयारियां देखें तो अगले दो वर्षों के भीतर देश में कम से कम तीन और कंपनियों की दस लाख रुपये से कम कीमत वाली ईवी लांच करने की तैयारी है। मारुति सुजुकी वर्ष 2025 में पहली ईवी लांच करेगी और उसकी कीमत दस लाख रुपये से कम होगी।
MAHINDRA ELECTRIC KUV 100
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुछ बड़े डीलरों ने बताया है उन्हें अगले वर्ष की शुरुआत से छोटी ईवी के लिए तैयार रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी छोटी एसयूवी केयूवी – 100 का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करेगी। इसकी शुरुआत कीमत आठ से नौ लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.
NISSAN CHEAP ELECTRIC CAR
निशान अगले सप्ताह भारत में अपनी पहली ईवी लांच करने जा रही है। जापानी कार कंपनी भारत समेत दुनिया में 2030 तक 11 ईवी लांच करने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी भारत में पहले एक कांपैक्ट एसयूवी ईवी लांच करेगी। इसके बाद 2024 में छोटी ईवी लांच करने करेगी, जिसकी कीमत दस लाख से कम रहेगी।
MG MOTORS ELECTRIC CAR
एमजी मोटर्स की भी इस श्रेणी में कार लाने की तैयारी. जल्द ही जियो बीपी, महिंद्रा एंड महिंद्रा की आगामी ई-एसयूवी के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। यह चार्जिंग स्टेशन महिंद्रा के वाहन डीलर्स और वर्कशाप में स्थापित किए जाएंगे। चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर महिंद्रा और जियो बीपी के बीच पिछले वर्ष समझौता हुआ था।