साइबर ठगी का नया तरीका निकाला 

साइबर अपराध अब तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि इसके खिलाफ भारत में कई कड़े कानून बनाए गए हैं इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही उनपर भारी पड़ती है। साइबर अपराधी बड़े ही शातिर होते हैं। मैसेज, कॉल या सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। नई जानकारी के मुताबिक अब बिजली विभाग के अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है।

इंटरनेट पर अगर सर्च मार दिया ये सब, तो पुलिस जरूर करेगी गिरफ्तार, जानिए प्रतिबंधित
https://gulfhindi.com/beware-of-cyber-crime/

आपको अगर बिजली विभाग का कोई भी मैसेज या कॉल आता है तो तुरंत इसकी सत्यता की जांच विभाग में जाकर करें, संदेह होने पर शिकायत दर्ज कराएं 

बताते चलें कि 9 अक्टूबर को ही महाराष्ट्र के ठाणे में 54 वर्षीय एक महिला शिक्षिका के अकाउंट से इसी तरह की ठगी के जरिए करीब 2 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित महिला को एक कॉल आया था। आरोपियों ने कहा कि उन्हें एक एप्प के जरिए केवल दस रुपए का भुगतान करना है। जो कि उन्होंने कर दिया।

महिला का पिन और एटीएम ले लिया 

इसके बाद आरोपियों ने महिला से पिन और एटीएम की जानकारी ले ली और 17 जुलाई को उसके बैंक खाते से 1.97 लाख रुपये ले उड़े। अगर आपको भी इसी तरह का कॉल आता है तुरंत पुलिस को सूचित करें और अपने निजी जानकारी किसी भी हाल में शेयर ना करें। किसी भी तरह के नंबर पर संपर्क केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी पर ही करें। फ्रॉड होने पर 155260 पर जल्द संपर्क करें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.