आज 1 अप्रैल से बिजली बिल भी महंगा होने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो गया है. 10% तक महंगा बिजली टैरिफ आज से कई जगहों पर लागू हो जाएगा. एक और जहां देशभर में ऊर्जा जरूरतें बढ़ रही है वहीं इसकी महंगाई लोगों को जेब से और गरीब कर रही हैं.
मुंबई के नागरिकों को आज 1 अप्रैल से महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के अनुसार 5% से 10% ज्यादा शुल्क देना होगा. इससे संबंधित निम्नलिखित जानकारियां बाहर की गई हैं.
- जो लोग MSEDCL से बिजली का कनेक्शन ले रखे हैं उन लोगों को 6% महंगा बिजली खरीदना होगा.
- जो लोग अदानी इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग करते हैं उन्हें 5% महंगा बिजली आज से खरीदना होगा.
- सबसे सस्ता बिजली उपलब्ध कराने वाले में शामिल टाटा पावर के बिजली टैरिफ 10% महंगे हो जाएंगे.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने वाले लोगों के लिए आया प्रति यूनिट चार्ज का दर.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलर के तरफ से 7.25 रुपए प्रति यूनिट का दर जारी किया गया है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता.
होटल रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल जगह पर इस्तेमाल होने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹92 सस्ता किया गया है.
घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं.
अगर आप घरेलू गैस के कीमतों की चर्चाएं करना चाह रहे हैं तो समझ ले कि घरेलू गैस के दामों में किसी भी प्रकार का राहत इस महीने नहीं जारी किया गया है और आपको पिछले महीने की कीमतों के अनुसार ही गैस सिलेंडर का भुगतान करना होगा.