अनपरा ई इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये का खर्चा होगा। इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के तहत तैयार किया जाएगा।

प्रदेश में 1,600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई अनपरा ई का काम जल्द शुरू होगा। यूपी राज्य उत्पादन निगम बोर्ड की बैठक में इस ऑफर को अनुमोदित कर दिया गया है। अब इसे आगे शासन को भेजा जाएगा। अभी तक अनपरा में 4 ही इकाइयां हैं। इनमें तीन प्रोडेक्शन की हैं, जिसकी क्षमता 2630 मेगावाट है। वहीं 1200 मेगावाट की एक इकाई लेंको कंपनी के अंडर में आती है।

जवाहरपुर और ओबरा की तैयारी

पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि ओवरा सी का 660-660 मेगावाट और जवाहरपुर का 660-660 मेगावाट की नई इकाइयां हैं। इन दोनों जगह पर एक-एक इकाइयों में जल्द ही प्रोडेक्शन शुरू हो जाएगा। वहीं दोनों जगह की एक-एक इकाइयां अभी अंडरप्रोसेस हैं। इसी तरह पनकी की 660 मेगावाट की एक इकाई भी गर्मी के दिन में बिजली देना शुरू हो जाएगी। अनपरा की 500 मेगावाट की बंद कर इकाई की समस्याएं दूर कर ली गई हैं।

कार्यभार सौंपने के निर्देश

विद्युत उत्पादन निगम में 43 लेखा , चार मुख्य रसायनज्ञ, चार अपर निजी सचिव, आठ सहायक अधिकारी, 30 कंप्यूटर ऑपरेटर और 123 सहायक इंजीनियर्स की भर्ती हो चुकी है। इन्हें जल्द से जल्द काम संभालने के आदेश दे दिए गए हैं।

 

 

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment