बिजली मीटर रीडिंग में फ्रॉड
बिजली मीटर रीडिंग में फ्रॉड के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया है। Bahraini Electricity and Water Authority (EWA) ने दो लोगों पर इसका इल्जाम लगाया है। कोर्ट रिकॉर्ड के मुताबिक एक आरोपी electronic reader का इस्तेमाल कर मीटर के डेट को गलत बताता था।
कामगारों के द्वारा किए जा रहे काम को देखने के लिए रखा गया था
बताते चलें कि इसके लिए चार कामगारों से गलत रीडिंग लिया ताकि चार मीटर की रीडिंग गलत कर सके। दुसरे आरोपी को कामगारों के द्वारा किए जा रहे काम को देखने के लिए रखा गया था। लेकिन बाद में पता चला कि वह मीटर के रीडिंग के साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
मीटर की रीडिंग चेक करने के लिए खुद नहीं जाता था
बाद में इस मामले को High Criminal Court पहुंचाया गया। जब पता चला कि EWA के द्वारा जांच प्रक्रिया में यह घोटाला सामने आया है। आरोपी मीटर रीडिंग के लिए वहां गए बिना खुद ही मीटर रीडिंग भर देता था। इस मामले में EWA को शक हुआ जिसके बाद जांच शुरू की गई और मामला सामने आया।