लगाई गई सारी पाबंदियां हटा ली गई हैं
सभी विवादों पर विराम लगाते हुए सऊदी ने क़तर के लिए अपने सभी air, land और sea borders को खोल दिया था। लगाई गई सारी पाबंदियां हटा ली गई हैं। 14 january से दोनों देशों के बिच commercial flights भी चलाई जा रही हैं।
सभी देश इस बाबत सहमत
इसी बीच सऊदी के विदेश मंत्री Prince Faisal bin Farhan का एक अहम बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि Doha में जल्द ही embassy खोला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क़तर के साथ संबंधों को मजबूत करने की अहमियत और जरूरत को सभी समझ रहें हैं। साथ ही इस बात पर सभी चारों देश, Saudi Arabia, United Arab Emirates, Bahrain और Egypt सहमत भी हैं।