पावर कट के बावजूद भी मिलती रहेगी रोशनी
गर्मी के दिनों में बिजली जाने की समस्या कुछ अधिक ही बढ़ जाती है। ऐसे में पावर कट के कारण लोगों को अक्सर समस्याएं सामने आती है। खासकर रात में जब चारों तरफ अंधेरा हो जाता है तो लोगों को काफी दिक्कत होती है।
मार्केट में इस तरह की समस्या पर एक बल्ब उपलब्ध है जो इस मुश्किल को खत्म करती है। मार्केट में ऐसे बल उपलब्ध होते हैं जो पावर कट के बाद भी रोशनी देते हैं।
PHILIPS Stellar Bright Rechargeable Emergency Inverter LED Bulb ला सकते हैं घर
अगर आपके इलाके में पावर कट की समस्या अधिक रहती है तो आप PHILIPS Stellar Bright Rechargeable Emergency Inverter LED Bulb को Amazon से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम है। 8.5W Emergency LED Bulb का 1 बल्ब दिया जाता है। यह 8 से 10 घंटे में चार्ज हो जाता है और 4 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।
Amazon से कर सकते हैं ऑर्डर, 500 से भी कम है कीमत
इस बल्ब को अमेज़न से खरीदा जा सकता। इसकी M.R.P. ₹525 है लेकिन इसपर 37 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹329 रह जाती है।
इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।