Emirates ID card को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है
Emirates ID card को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। ICA ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है। The Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) ने बताया कि Emirates ID card के नए और उन्नत संस्करण को लॉन्च करने की बात कही है। वहीँ ग्राहकों को जारी करने की शुरुआत की घोषणा भी की गई है।
#الهيئة_الاتحادية_للهوية_والجنسية تطلق الجيل الجديد من بطاقة الهوية الإماراتية.
The Federal Authority for Identity and Citizenship #ICA launches the new generation of the Emirates ID. pic.twitter.com/JP9G1Y9IKc
— Identity, Citizenship, Customs & Port Security UAE (@UAEICP) August 7, 2021
नई आईडी जालसाजी को बेहतर तरीके से रोकने में सक्षम
बताते चलें कि Major General Suhail Saeed Al Khaili, Acting Director General of the ICA ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित एक उन्नत प्रणाली है। नई आईडी जालसाजी को बेहतर तरीके से रोकने में सक्षम है।