Emirates के द्वारा जल्द ही नए साल के मौके पर नए स्थानों के लिए Flight की सेवा शुरू की जाएगी। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कोलंबो और दुबई की बीच फ्लाईट का संचालन 2 जनवरी 2025 से शुरू होगा। नए विमान में सीट कैपेसिटी को भी 30% तक बढ़ाई गई है।
मार्च तक बढ़ाई जाएगी सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि March 31, 2025 तक एडिशनल सेवा भी दी जाएगी। मार्च के इस रूट पर 6 साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जाएगी। EK654 फ्लाईट Dubai International Airport (DXB) से 10:05am में प्रस्थान करेगा और Bandaranaike International Airport (BIA) में 4pm में पहुंचेगा।
वहीं रिटर्निंग फ्लाईट EK655 BIA से 10pm में प्रस्थान करेगी और DXB में 1.05am में पहुंचेगी। अभी फिलहाल सप्ताह में 6 दिन ही विमानों की सेवा दी जाएगी लेकिन फिर 1 अप्रैल 2025 से बुधवार को भी फ्लाईट संचालन की सेवा शुरू कर दी जाएगी। यानी कि सप्ताह में सातों दिन सेवा दी जाएगी। एडिशनल फ्लाईट में 360 यात्री आ सकते हैं।