Emirates Airline से यात्रा करने वाले कुछ भारतीय नागरिकों के लिए शुरू की गई सेवा
कुछ भारतीय नागरिकों के लिए Emirates Airline के द्वारा एक सेवा शुरू की गई है। कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को visa-on-arrival facility प्रदान की जा रही है। इसकी मदद से कुछ भारतीय Passport होल्डर्स को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा प्रदान की जा रही है। दुबई में आने के बाद यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना होगा।
Airline ने कर दी है यह घोषणा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Airline ने गुरुवार 1 फरवरी को इस बात की जानकारी दी है। भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा ऑनलाईन प्रदान की जा रही है। ध्यान रखें कि यह सेवा केवल उन्हीं भारतीय नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं जिन्होंने Emirates Airline से टिकट बुक कराया है।
कैसे बुक कर सकते हैं Ticket?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्री आसानी से Emirates एयरलाइन की ऑनलाईन वेबसाईट और एजेंट की मदद से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग Passenger Name Record (PNR) number दिया जाएगा जिसकी मदद से visa pre-approval के लिए आवेदन किया जा सकेगा।