28 दिसंबर से एयरलाइन ने 8 जगहों से यात्रा पर पाबंदी लगाई
लगभग सभी देशों में यात्रा संबंधी पाबंदी लगनी शुरू हो गई है। Dubai की Emirates एयरलाइन ने भी इस बाबत जानकारी दी है। 28 दिसंबर से एयरलाइन ने 8 जगहों से यात्रा पर पाबंदी लगा दी है। एयरलाइन के वेबसाइट पर सारी जानकारी दी गई है और इस बात की पुष्टि की गई है।
Covid-19 से जुड़े नियमों के पालन की भी अपील की गई
इसके अलावा सभी यात्री को Covid-19 से जुड़े नियमों के पालन की भी अपील की गई है। फिर से नियमों को टाइट किया गया है और उल्लंघन पर सजा का भी प्रावधान है। प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में Luanda (Republic of Angola), Conakry (Republic of Guinea), Nairobi (Republic of Kenya), Dar es Salaam (United Republic of Tanzania), Entebbe (Republic of Uganda), Accra (Republic of Ghana), Abidjan (Republic of Cote d’Ivoire) और Addis Ababa (Federal Democratic Republic of Ethiopia) पर यात्रा पाबंदी लगाई गई है। ध्यान रहे कि यह पाबन्दी अगले आदेश तक लागू रहेगा।