एक नजर पूरी खबर

  • Emirates और फ्लाई दुबई ने ग्राहकों के लिए शुरू की उड़ाने
  • 100 से अधिक स्थानों के लिए खोली उड़ाने
  • सभी यात्रियों को स्वास्थ्य नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

Emirates-and-Fly-Dubai-release-new-list-of-flights-launched-flights-to-100-cities-via-Dubai

Emirates और फ्लाई दुबई ने ग्राहकों को कनेक्टिविटी, सुविधा और यात्रा के लचीलेपन के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी में कई बदलाव किए है। जारी इस नए बदलाव के तहत अमीरात के ग्राहक अब फ्लाई दुबई पर 30 से अधिक गंतव्यों के लिए कोड शेयर उड़ानों पर यात्रा कर सकते हैं, जबकि फ्लाई दुबई के ग्राहकों के पास 70 से अधिक गंतव्यों के लिए यात्रा कर सकते हैं जहां वे एमिरेट्स के जरिए यात्रा कर सकते हैं।

Emirates-and-Fly-Dubai-release-new-list-of-flights-launched-flights-to-100-cities-via-Dubai

बता दे एमिरेट्स यात्रियों के लिए पसंदीदा फ्लाई दुबई स्थलों में बेलग्रेड, बुखारेस्ट, कीव, सोफिया और जंजीबार शामिल हैं। साझेदारी के नवीनीकरण पर बात करते हुए अमीरात समूह के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अदनान काजिम ने कहा कि “हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे ग्राहक एक बार फिर से एक टिकट पर शहरों के संवर्धित नेटवर्क तक पहुंचने के लिए एमिरेट्स और फ्लाई दुबई के जरिए यात्रा कर पायेंगे।

 

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी आलाधिकारी कोरोना के तहत लागू सभी स्वास्थ्य नियमों और कानूनों का पूरी सख्ती से पालन करेंगे। साथ ही यात्रियों और क्रू मैंबरर्स के स्वास्थ्य का भी खासा ख्याल रखा जायेगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment