Emirates flights ने यात्रियों के लिए नया अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बगदाद के लिए विमान का संचालन 14 दिसंबर 2024 तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे यात्री जो दुबई से ट्रांजिट कर रहे हैं और बगदाद उनका फाइनल डेस्टिनेशन है उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी। ऐसे यात्रियों को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।
flydubai से अभी भी मिल रही है विमानों की सेवा
वहीं flydubai से अभी भी यात्रियों को बगदाद के लिए विमान की सेवा प्रदान की जा रही है। फ्लादुबई एयरलाइंस में जिन लोगों ने बगदाद के लिए फाइनल डेस्टिनेशन के तौर पर टिकट की बुकिंग की है उन्हें यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।
कैटरीना सलाह दी गई है की फ्लाइट दुबई एयरलाइंस इन ट्रेवल कर रहे यात्रियों को फ्लाइट का स्टेटस अक्सर चेक करते रहना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। Emirates’ flights को भी Beirut आवागमन के लिए अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है।