UAE में नई सेवा को किया गया लॉन्च
संयुक्त अरब अमीरात में Emirates ID card और पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की गई है। UAE में एक नई सेवा लांच की गई है जिसकी मदद से यूएई के बाहर रहते हुए भी Emirates ID card और पासपोर्ट को रिन्यू किया जा सकेगा। यानी कि इन्हें दुनिया के किसी कोने से रिन्यू कर सकते हैं।
बताते चलें कि Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs, and Port Security के द्वारा की गई यह पहल लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। कुछ शर्तों के साथ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदक को खुद ही स्मार्ट एप्लीकेशन के द्वारा आवेदन करना होगा
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवेदक को खुद ही स्मार्ट एप्लीकेशन के द्वारा आवेदन करना होगा। उन्हें यह पुष्टि करनी होगी कि सभी डाक्यूमेंट्स उनके ही हैं।
इस कंडीशन में रद्द हो जायेगा आवेदन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा यूएई में ही आवेदन करवाता है और वह खुद देश से बाहर रहता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन के लिए इस तरह का फोटो इस्तेमाल करें
आवेदन के लिए जिस फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका बैकग्राउंड सादा होना चाहिए। 600 dots per inch का रेजोल्यूशन, न्यूट्रल फेशियल एक्सप्रेशन, हाई किपुआलिटी पिक, दोनों आंखें खुली हुई, कलर कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल नहीं करना है।