अरब में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों के लिए एक अहम खबर है। अगर आप अपना Emirates ID खो देते हैं या गलती से कहीं भूल जाते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी देनी जरूरी है। Emirates ID खो जाने की खबर तुरंत नजदीकी ICP customer happiness centre को देनी चाहिए।
कार्ड के खो जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी ICP को देनी चाहिए ताकि कार्ड के गलत इस्तेमाल पर रोक लगा दिया जाए। इस खबर की जानकारी मिलती है आईसीसी के द्वारा कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाता है। अगर आपका कार्ड डैमेज हो गया है तो अपना दमागे कार्ड अपने साथ ले जाएं। वहीं अगर कार्ड भूल गया है तो ICP से ID नंबर कंफर्म कर सकते हैं।
ICP सेंटर जाने के समय इन कागजात को रखें अपने पास
ICP सेंटर जाने के समय कुछ कागजात को अपने पास रखना जरूरी है जैसे कि ओरिजिनल पासपोर्ट, रीसेंट पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ, वैध पासपोर्ट कॉपी और रेजिडेंस विजा की कॉपी। आईसीपी सेंटर के द्वारा जरूरत के आधार पर आपसे इसके अलावा भी कई कागजात मांगे जा सकते हैं। ‘UAEICP’ mobile application के जरिए ऑनलाइन नए अमीरात आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐप में साइन इन करने के लिए आपके पास UAE Pass होना चाहिए।