प्रक्रिया को ऑनलाइन कर लोगों की मुश्किलों को कम करने की कोशिश की गई है

अगर आपको अपना Emirates ID रिन्यू करना है तो Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security ने इस प्रक्रिया को आवेदकों के लिए अब बेहद आसान बना दिया है। जी हां, अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर लोगों की मुश्किलों को कम करने की कोशिश की गई है।

Emirates ID रिन्यू करने के लिए क्या होगी प्रक्रिया?

सबसे पहले अपना UAE Pass बनाएं। यह पास किसी भी मंत्रालय की सुविधा उठाने के लिए लॉग इन करने में मदद करता है।

आपको कुछ कागजात की कॉपी भी पहले से तैयार रखने होंगें। कलर फोटो, पासपोर्ट का Front और back page , Residence visa की कॉपी, पुरानी Emirates ID Card का front और back Page की कॉपी।

अब ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें। इसके लिए ICA website – www.ica.gov.ae – या smartphone application – ‘ICA UAE’ के जरिए आवेदन करना शुरू करें और वेरिफिकेशन पूरा करें।

फिर ‘Renew Emirates ID’ पर क्लिक करें। जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहे उसे अपलोड जरूर करें। आपको Emirates ID कहां चाहिए यह भी जरूर बताएं। फिर पेमेंट करें।

अनुमति के बाद आईडी की डिजिटल कॉपी मिल जाएगी। ईमेल और एसएमएस के जरिए आपको आईडी की जानकारी मिल जाएगी। फिर सुविधा अनुसार इसे आपके घर या ऑफिस में भेज दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment