UAE digital government ने दिया अपडेट
Emirates Identity Card में अगर किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो इसकी जानकारी Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) को 30 दिन के अंदर देनी जरूरी है। UAE digital government ने सभी लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया है।
साथ ही मंत्रालय ने बताया है कि यह नियम निवासी और प्रवासी दोनों पर लागू होता है। Emirates ID card सभी के लिए जरूरी है। अगर कोई इसके जारी होने में या रिन्यू होने में देरी करता है तो इसके लिए उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है।
ICA के वेबसाइट या इसके स्मार्ट एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है
आईडी कार्ड में किसी तरह का बदलाव या अपडेट के लिए ICA के वेबसाइट या इसके स्मार्ट एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है। डाटा को अपडेट करने के लिए किसी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं लगेगा लेकिन Dh50 शुल्क चुकाना होगा। लेकिन यह ध्यान में रखना होगा कि डाटा में बदलाव की सूचना 30 दिन के अंदर करनी होगी।