संयुक्त अरब अमीरात के पर्यटन और वायुयान सेवाओं को चालू करने का बेहतर नतीजा सामने आने लग गया है और जहां दूसरे देश अपने आप को स्थिर बचाए रखने के लिए जूझ रहे हैं वहीं संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियां लोगों को पूर्ण वेतन पर वापस बुलाने लगे हैं.

 ताजा जानकारी के अनुसार अमीरात एयरलाइंस में अपने प्रवक्ता के द्वारा मीडिया में यह बयान रखा है कि अगले महीने से सारे कामगारों के वेतन पूर्ण तरीके से दिए जाने शुरू हो जाएंगे. खलीज टाइम्स तो शनिवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह बातें सामने  आए हैं.

 

 दुबई के वायुयान कंपनी ने अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाना जारी रखा है और अब यह 84 जगहों के लिए उड़ान भर रहा है जिसमें लागोस और अबुजा दोनों शामिल भी कर लिए गए हैं.  दुबई के दूरदर्शिता के कारण यह कंपनी अब अपने आप को रिकवर करने लग गई है और फल स्वरुप कंपनी से जुड़े कामगारों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.

Emirates CEO sees FY profit, wants Boeing compensation - FlashInfoNg

 22 मार्च को  जब  एयरलाइन  कंपनी में अपने वाली जान सेवाओं को स्थगित कर दिया था तब उसने अपने कामगारों के वेतन को कम करने के लिए भी घोषणा की थी जिसके साथ बिना वेतन के छुट्टी देने जैसे मसौदे भी  कामगार के साथ किए गए.

 एयरलाइन ग्रुप के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कहा कि 1 अक्टूबर से सारे संबंधित स्टाफ  के वेतन पूर्ण रूप से 100% दिए जाने शुरू हो जाएंगे.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment