दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबकि, करीब 600 पायलट्स और 7,000 केबिन क्रू को नौकरी से निकाल दिया गया है.

  • पायलट्स और केबिन क्रू को ग्रुप में बांटकर मीटिंग रूम में बुलाया गया और उन्हें कंपनी से निकाले जाने की सूचना दी गई.
  • कोरोनावायरस लॉकडाउन से दुनियाभर में एयर लाइन इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि अमीरात एयरलाइंस ने अबतक की सबसे बड़ी छंटनी की है.

अमीरात एयरलाइन के इस कदम से कई भारतीय पायलट्स भी बेरोजगार हो गए हैं. इससे पहले एयरलाइन ने 31 मई को 180 पायलट्स की छंटनी की थी. इसके बाद से ही कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने का सिलसिला जारी है.

  • अरीरात एयरलाइंस की उड़ानें मार्च से ही बंद हैं. दरअसल, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा, “हमने एयरलाइन की स्थिति को लेकर हर पहलू से विचार-विमर्श किया है. आखिरकार हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि हमें अपने कुछ शानदार साथियों को गुड बाय कहना होगा.”

उन्होंने कहा कि लोगों की नौकरी बचाने के लिए कंपनी हर एक संभव कदम उठा रही है. लेकिन मौजूद हालात को देखते हुए हमें छंटनी का यह मुश्किल फैसला लेना पड़ा है.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment