कामगारों के क्वालिफिकेशन की कड़ाई से हो रही है जांच
KUWAIT में अवैध प्रवासियों पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी एजेंसियां Public Authority for Manpower और Kuwait Society of Engineers के साथ मिलकर कामगारों के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। कहा गया है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कामगारों के एकेडमिक क्वालिफिकेशन की कड़ाई से जांच की जा रही है।
हजारों प्रवासियों के कागज की चल रही है जांच
बताते चलें कि करीब 16 हज़ार प्रवासियों के क्वालिफिकेशन की जांच की जा रही है। कहा गया है कि 81 सर्टिफिकेट ऐसे थे जो नियम के मानकों पर खड़े नहीं उतर रहे थे। इनमें से 7 कागजात तो नकली थे। 14 भारतीय और 16 Egyptians के कागजात भी थे जो नियम के अनुरूप नहीं थे।
एक्सपीरियंस वाले लोगों को लिया जाएगा काम पर
यह भी कहा गया है कि विदेश से फ्रेशली ग्रेजुएट्स इंजीनियर्स को काम पर नहीं रखा जायेगा बल्कि जिनके पास एक्सपीरियंस है उन्हें तरजीह दी जाएगी। कामगारों को नए तरह के लेबर मार्केट में खुद ढालने की तैयारी करना चाहिए।