गुरूवार को Equitas Small Finance Bank के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक के अनुसार सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है और नई कैटेगरी को भी लॉन्च किया जा रहा है।
अब कितना मिलेगा ब्याज दर?
एक एक्सचेंज नोटिफिकेशन में बैंक के द्वारा यह कहा गया है कि ₹100000 तक के डिपॉजिट पर ग्राहकों को तीन फीसदी तक का ब्याज दर दिया जाएगा। वहीं बैंक Rs 1-10 lakh तक के स्लैब पर ग्राहकों को 5% per annum का ब्याज दर दिया जाएगा। इसके अलावा Rs 10-25 lakh तक के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7% ब्याज दर और Rs 25 lakh-1 crore तक के फिक्स डिपॉजिट पर 7.25% ब्याज दर दिया जा रहा है।
वहीं Rs 1-25 crore के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7.5% per annum और Rs 25 crore के डिपॉजिट पर 7.8% interest rate दिया जा रहा है। इसके अलावा Rs 7 lakh से लेकर Rs 25 crore तक के डिपॉजिट पर 7% interest रेट दिया जा रहा है।