UPI पेमेंट के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होती है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से चालू किए गए eRs प्रयोग को इंटरनेट के अलावा भी इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जा रहा है. भारत का नया इलेक्ट्रॉनिक रुपए एक सरकारी डिजिटल वॉलेट के तौर पर काम करता है जिसके जरिए आप कर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं.

मौजूदा समय में जब भी आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तब आपके बैंक खाते के स्टेटमेंट में कई दफा ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड होते रहते हैं जिसके वजह से रोज-रोज के लेनदेन से ही स्टेटमेंट काफी लंबा हो जाता है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ई-रुपये के ‘ऑफलाइन’ लेनदेन की सुविधा की शुरुआत की है। इस नई पहल के तहत, डिजिटल रुपये का उपयोग अब सीमित इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस सुविधा का परीक्षण पहाड़ी क्षेत्रों, ग्रामीण और शहरी इलाकों में किया जाएगा।

 

यह कदम डिजिटल भुगतान को और अधिक समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे वे लोग भी डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे, जो अब तक खराब इंटरनेट सेवा के कारण इससे वंचित थे। ई-रुपया की यह ऑफलाइन सुविधा भारत को एक डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूत करने में मदद करेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment