कुवैत में नए नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Kuwait Civil Aviation Authority) की स्थापना की गई है, जो अब तक कार्यरत नागरिक उड्डयन निदेशालय की जगह लेगा। यह नया प्राधिकरण एक स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य करेगा और देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र एवं संबंधित मामलों पर पूर्ण नियंत्रण रखेगा।
प्राधिकरण के अध्यक्ष शेख हमूद मुबारक अल-सबा ने बताया कि यह नया कानून अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) और अन्य क्षेत्रीय संगठनों की आवश्यकताओं के अनुरूप है। यह कानून उन दो पुराने नागरिक उड्डयन कानूनों के 65 साल बाद लाया गया है जो अब तक उड्डयन और उससे संबंधित दुर्घटनाओं को नियंत्रित करते थे।
उन्होंने कहा कि नया कानून इस क्षेत्र की स्वतंत्रता को मजबूत करेगा और अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुसार उड्डयन व्यवस्था को संचालित करने में मदद करेगा। यह कानून सुरक्षित और टिकाऊ उड्डयन क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने में मदद करेगा।
इस कानून के अंतर्गत शिकागो कन्वेंशन, अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संधि, इसके परिशिष्ट और संशोधन तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय समझौतों को कानून का अभिन्न हिस्सा माना जाएगा। नया प्राधिकरण अब सभी नागरिक हवाई अड्डों, विमानों की लैंडिंग, सुरक्षा और नागरिक उड्डयन से जुड़े सभी मामलों पर अधिकार रखेगा।




