एयरलाइन ने यात्रियों के लिए नई अपडेट जारी की
Abu Dhabi की Etihad Airways ने यात्रियों के लिए नई अपडेट जारी करते हुए कहा है कि अब online check-in की अनुमति होगी। इसमें यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले ही अपने पासपोर्ट और वीजा को चेक करा सकता है। एयरलाइन ने बुधवार को अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन 20 जून से लेकर 30 सितंबर के बीच आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 4 मिलियन से भी अधिक यात्रियों को रिसीव करने के लिए तैयार है। Shaeb Al Najjar, general manager, Hub Operations ने कहा है कि यात्री समर हॉलिडे के दौरान प्रस्थान कर रहे हैं वही हज यात्री भी एयरपोर्ट पर आ रहे हैं।
हज यात्रियों के लिए स्पेशल व्यवस्था
Abu Dhabi International Airport पर हज यात्रियों को यात्रा के दौरान किस तरह की परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। Etihad एयरलाइन ने एक हज टीम का भी गठन किया है जो यात्रियों का ख्याल रख सके। हज यात्रियों के लिए special check-in counters भी बनाए गए हैं।