रेल पैसेंजर ट्रेन के लिए भी आसानी से कर सकते हैं nol cards का इस्तेमाल

Etihad Rail passenger trains में यात्रा करने के लिए यात्री आसानी से nol cards का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) और Etihad Rail के बीच एक memorandum of understanding (MoU) साईन किया गया है।

कहा गया है कि टिकट बुकिंग और फेयर पेमेंट सॉल्यूशन के लिए nol system का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लिया गया फैसला

बताते चलें कि Sheikh Maktoum bin Mohammed, First Deputy Ruler of Dubai, Deputy Prime Minister and Minister of Finance ने कहा है कि इतिहाद रेल पैसेंजर के लिए रिजर्वेशन और पेमेंट सिस्टम प्रदान की जाएगी। इसकी मदद से यात्रियों को यूजर फ्रेंडली और आसान सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल कर सेवाओं को आसान किया जा रहा है।

nol cards यूजर्स की संख्या में आई बढ़ोतरी

बताया गया है कि active nol users की संख्या five million से भी अधिक बढ़ गई है। इस सिस्टम की शुरुवात सितंबर 2009 से होने वाली है और तब से लेकर अब तक 30 million cards दिए जा चुके हैं।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment