धोकाधड़ी का आरोप लगाया लेकिन पाशा उल्टा पड़ गया
अबू धाबी से एक मामला सामने आया है जिसमे पूर्व पति ने अपनी पत्नी पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया लेकिन पाशा उल्टा पड़ गया और महिला केस जीत गई। अबू धाबी कोर्ट के मुताबिक पति पत्नी बिज़नेस पार्टनर थे और एक मकान खरीदकर उसे किराया पर लगाकर कमाना चाहते थे।
कोर्ट ने इस मामले को पत्नी के पक्ष में सुनाया
पूर्व पति का कहना था कि उसने उस प्रॉपर्टी में Dh2 million यानि कि कुल बजट का 75 प्रतिशत रकम उसने दिया था। अब वह यह रकम वापस चाहता है और इसके साथ Dh120,000 भी उसे चाहिए थे जो उसने मरम्मत कार्य के लिए दिए थे। लेकिन कोर्ट ने इस मामले को पत्नी के पक्ष में सुनाया है।