पूरी खबर एक नज़र,
- भारत में सोने की तस्करी की कोशिश
- आरोपी गिरफ्तार
भारत में सोने की तस्करी की कोशिश
भारतीय व्यक्ति ने ओमान से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश की है लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उसके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है। 30 मई को Muscat से भारत आने वाले व्यक्ति को देखकर उसके बैग की जांच की गई तो सबके होश उड़ गए।
On 30th May, one Indian pax who had arrived from Muscat was intercepted. Examination of his baggage resulted in recovery of 2 pckts of gold paste, from which around 1115 gms of pure gold valued at Rs. 52 lakhs was extracted. The gold has been seized and the pax has been arrested pic.twitter.com/Mshp50QbNc
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 1, 2022
आरोपी के बैग में गोल्ड पेस्ट के दो पैकेट बरामद किए गए। कुल सोने का वजन 1115 ग्राम था जिसकी कीमत 52 लाख आंकी गई है। पुलिस ने कहा है कि सारा सोना जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। N