प्रवासी कामगार की गई जान
ओमान में एक प्रवासी कामगार की मृत्यु हो गई है। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि साइट पर एक कर्मचारी की जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार उस प्रवासी पर एक बिल्डिंग मटेरियल गिर गया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।
प्रवासी के ऊपर गिर गया था मटेरियल जिसके कारण गई जान
बताया गया कि उस प्रवासी के ऊपर एक पदार्थ गिर गया था जिसके नीचे वह दब गया था। यह घटना Baushar की है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचे और प्रवासी को बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
किसी भी वर्किंग साइट पर काम करने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी नियोक्ता की होती है और नियोक्ता इस बात को सुनिश्चित करता है कि जितने भी पदार्थ वहां पर रखे गए हैं उससे किसी भी कर्मचारी को किसी तरह का नुकसान ना हो।