एक businessman के साथ ठगी

अबु धाबी में एक businessman के साथ ठगी करने वाले प्रवासी को पकड़ा गया है। प्रवासी ने खुद को real estate dealer बताते हुए businessman को चार मकान बेच डाले। आरोप है कि प्रवासी और उसके दोस्त ने नकली डाक्यूमेंट्स दिखाकर बिजनेसमैन के साथ ठगी की।

पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी 

ठगे जाने की ख़बर लगते ही पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और बताया कि आरोपी ने उनसे कुल Dh2.45 million की ठगी की है। आरोपी पर civil lawsuit दायर किया गया।

Abu Dhabi Civil Court ने businessman को लिए गए सभी पैसे और Dh150,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.