संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 24 सालों से एक कंपनी में काम करने वाले प्रवासी Adavally Gangana Adavally को दूसरे Emirates Labour Market Award से नवाजा गया है। 53 वर्षीय यह प्रवासी Darwish Engineering Emirates कंपनी में पिछले 24 सालों से काम कर रहे हैं।
दी गई बड़ी रकम, नहीं हुआ यकीन
उनके द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उनके मैनेजर के द्वारा यह बताया गया था कि उन्हें इनाम मिला है लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि इसके लिए उन्हें Dh100,000 से नवाजा जाएगा तब उन्हें यकीन नहीं हुआ। दरअसल देश के विकास में भागीदार होने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा इस अवॉर्ड को ऑर्गेनाइज्ड किया गया है।
उन्होंने कहा है कि अब वह रिटायर हो जाएंगे और यह रकम उनके रिटायरमेंट के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इससे वह अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग अच्छी तरह कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में कमाकर उन्होंने पाकिस्तान में अपने लिए घर भी बनाया है और कर भी खरीदा है और अपने परिवार को हमेशा खुश रखते हैं। उन्होंने बच्चों की शादी कराई है।