प्रवासी को दुबई में ईमानदारी के लिए किया गया सम्मानित
दुबई में एक प्रवासी को ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। प्रवासी को पब्लिक प्लेस पर बड़ी रकम मिली थी जिसे उसने पुलिस के हवाले कर दिया है। ऐसे ईमानदार लोग कम ही मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंच नागरिक Luc Ziyad Majdalani को पब्लिक प्लेस पर नोटों की गड्डी गिरी हुई मिली थी।
सड़क पर गिरा था नोटों का गड्डी
बताते चलें कि Luc Ziyad Majdalani को पब्लिक प्लेस पर नोटों की गड्डी मिली थी जो कि Dh110,000 था। इसके बाद उसने उन्हें उठाया और Al Qusais Police Station में जमा करा दिया।
ईमानदारी के लिए किया गया सम्मानित
इसके बाद Al Qusais Police Station के एक्टिंग डायरेक्टर Col Sultan Abdullah Al Owais ने प्रवासी के ईमानदारी के लिए सम्मान सेरेमनी का आयोजन किया। कहा गया है प्रवासी ने वही किया जो एक जिम्मेदार व्यक्ति का काम होता है। इसके लिए उनका सम्मान किया गया। इस दौरान Majdalani को certificate of thanks and appreciation से सम्मानित किया गया। वहीं प्रवासी को Esaad कार्ड भी दिया गया।