फिर भी हर इंसान के अंदर वही डर कायम है
पूरी दुनिया covid-19 से परेशान है। हालांकि वैक्सीन आ चुकी है और बहुत सारे देशों ने इसका टीका देना शुरू भी कर दिया है, लेकिन फिर भी हर इंसान के अंदर वही डर कायम है। सुरक्षा नियमों का पालन कर लोग खुद को और दूसरे को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
की गई नियमों की अनदेखी
लेकिन कहीं तो ऐसी भी तस्वीर देखने को मिलती है जहां किसी ने लापरवाही कर खुद को तो नुकसान पहुंचाया ही और दूसरे को भी मुसीबत में डाल दिया। कुछ ऐसे ही देखने को मिला Bahrain में जहां एक प्रवासी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसने नियमों की अनदेखी कर अपने 17 सहयोगियों को भी कोरोना पॉजिटिव करा दिया। GulfHindi.com