3 साल जेल की सजा सुनाई गई
BAHRAIN में 24 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने अपने रूममेट पर हमला किया था। इलेक्ट्रिसिटी बिल को लेकर दोनों में लड़ाई हुई थी। आरोपी ने पीड़ित पर भयंकर हमला किया था जिसके कारण पीड़ित के फेस में परमानेंट डिसेबिलिटी हो गई थी।
कोर्ट देश निकाला की भी सजा सुनाई
बताते चलें कि Bahrain High Criminal Court ने आरोपियों को देश निकाला की भी सजा सुनाई है। मेडिकल कमेटी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित के फेस को 5% disability हुआ है। आरोपी के अटैक के कारण पीड़ित को जिंदगी भर के लिए एक दर्द मिल गया है।
सारे रिकॉर्ड को देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी को 3 साल जेल की सजा सुनाई है और जेल के बाद उसे देश निकाला की सजा दी जाएगी। जब पीड़ित ने आरोपी से कहा कि उसे इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर देना चाहिए ताकि कनेक्शन ना कटे तब ही दोनों में लड़ाई हो गई थी। आरोपी ने पीड़ित के फेस पर हमला कर दिया था।