दो महीने प्रमोशन के तहत second Golden Summer draw का आयोजन
Mahzooz ने दो महीने प्रमोशन के तहत second Golden Summer draw का आयोजन 3 सितंबर को किया। 28 वर्षीय वेटर पाकिस्तानी प्रवासी Syed ने यह जीत अपने नाम कर लिया है। वह हर सप्ताह Mahzooz में भाग लेते थे।
प्रवासी ने जीता एक किलो सोना
उन्होंने सबसे पहले इस बात की जानकारी अपने माता पिता को दी थी। लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ तो स्क्रीनशॉट दिखाना पड़ा। उन्होंने Mahzooz को इस जीत के लिए धन्यवाद किया है।
उन्होंने बताया कि वह जीत में मिले इस एक किलो सोने को अच्छी तरह इन्वेस्ट करेंगे ताकि उनके परिवार के काम आ सके। वह अभी अपने पद पर काम करते रहेंगे।