कस्टम अधिकारियों ने मारा छापा
ओमान के Muscat Governorate में छापा मारकर दो स्थानों से भारी मात्रा में alcoholic beverages बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने दो साइट पर छापा मारा था और अनुमान के अनुसार वहां से अवैध सामान बरामद किया गया।
भारी मात्रा में alcoholic beverages बरामद
ओमान कस्टम ने अपने बयान में बताया है कि Department of Investigation and Risk Assessment ने प्रवासी कामगारों के दो साइट पर छापा मारा है। आरोपियों के पास भारी मात्रा में alcoholic beverages बरामद किया गया। इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
प्रवासियों से अपील की गई है कि वह किसी तरह का अवैध काम न करें। पकड़े जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी। अवैध काम करने वालों पर पुलिस की नजर रहती है, खबर मिलते ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।