सऊदी अरब से छुट्टी पर गए लाखों पर वासियों के लिए एक बड़ा झटका है हालांकि इसको एक झटके के रूप में लेकर पढ़ने से पहले इस खबर की पूरी तरह से समझ होनी आपको जरूरी है.
सऊदी अरब के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ पासपोर्ट (Jawazat) ने कहा है कि जो प्रवासी सऊदी अरब को एग्जिट और रीएंट्री बीजापुर अपने देश वापस गए हैं और वीजा एक्सपायर होने से पहले लौटकर नहीं आए हैं उन्हें 3 सालों तक सऊदी अरब में आने की इजाजत नहीं होगी.
अब समझने वाली बातों को ध्यान पूर्वक समझे.
उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो लोग ने वर्क वीजा के साथ अपने पुराने कंपनी के पास वापस आ चुके हैं.
अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के प्रतिबंधित होने के वजह से अगर प्रवासी लौट नहीं पाए हैं तो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वह अपने कंपनी के जरिए अपना वीजा को Extend करवा सकते हैं.