घर में काम करने वाले कामगारों को बहुत सहूलियत
Expo 2020 इवेंट में एक ऐसा ऐलान किया गया है जिसमें दाई और घर में काम करने वाले कामगारों को बहुत सहूलियत होने वाली है। ऐलान के मुताबिक ऐसे लोगों को मुफ्त में प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं residence visa की कॉपी के साथ वह जितनी बार चाहे उतनी बार प्रवेश ले सकते हैं।
इससे कामगारों को तो सहूलियत मिली हुई है लेकिन उनके मालिकों की भी फिक्र कम हुई है
बताते चलें कि इवेंट में सिंगल एंट्री टिकट Dh95 का पड़ता है। इससे कामगारों को तो सहूलियत मिली हुई है लेकिन उनके मालिकों की भी फिक्र कम हुई है। लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों के साथ एंजॉय नहीं कर पाते हैं, क्योंकि सारा ध्यान छोटे बच्चों पर ही लगा होता है। लेकिन अब नैनी को इवेंट में मुफ्त प्रवेश की अनुमति के बाद सब परेशानी समाप्त है।
यह भी कहा गया है कि इवेंट में प्रवेश के लिए कामगार को मालिक भी पैसा देने को तैयार रहते हैं, लेकिन कामगारों के मुफ्त प्रवेश की अनुमति एक सराहनीय प्रयास है।
क्या करना होगा प्रवेश के लिए?
प्रवेश के लिए Expo Ticket booth पर residency का कॉपी और अपना जॉब टाइटल दिखाना होगा, यानी कि आप क्या करते हैं।