कामगारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है, आप रहें सावधान
कुवैत में ऐसे कामगारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है जो अवैध काम कर रहे हैं। ऐसे प्रवासियों को पकड़कर उनके खिलाफ जांच की जा रही है जो बिना परमिट के काम कर रहे हैं। ऐसे कामगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं क्योंकि ऐसे प्रवासी जो विजिट विजा पर गए थे वह वापस अपने देश नहीं लौटे।
कुवैत के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी बने अवैध प्रवासी
बताते चलें कि यह कुवैत के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी बन गया है। सुरक्षा जांच अधिकारी इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हैं। इन प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। उन्हें पकड़ा जाता है और उनके देश भेज दिया जाता है।
liquor factory पर छापा
कुवैत Hawally Security Directorate भी इसी प्रयास में है कि अवैध कामगारों को पकड़ा जाए, इसलिए Criminal Investigation Department के साथ मिलकर Jabriya इलाके में liquor factory पर छापा मारा है। यहां पर एशियाई कामगारों के द्वारा काम किया जा रहा था।